MPPSC Syllabus 2022 Hindi Men | Easy PDF Donwload

दोस्तों आपको इंग्लिश में सिलेबस काफी मिल जायेंगे लेकिन हम आपको MPPSC Syllabus 2022 Hindi Men विस्तार से बताएँगे दोस्तों अगर आप MPPSC की तैयारी कर रहें हैं तो आपका स्वागर है हमारे MP Gyan Vani वेबसाइट पर, हम आपको MPPSC Syllabus 2022 की जानकारी Hindi Men में देने जा रहे हैं दोस्तों MPPSC Exam में लाखों छात्र देतें हैं लेकिन Selection सिर्फ कुछ छात्रों का ही होता है, इसका मुख्य कारण है आपकी तैयारी कैसी है और कैसे कर रहें हैं. MPPSC Exam अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तरह ही है बस फर्क इतना है की इसका MPPSC Syllabus 2022 दूसरे एग्जाम से अलग होता है.

एक बात विशेष ध्यान रखे आवेदन करने से पहले MPPSC Syllabus 2022 और Notification जरूर देखे उसके बाद ही आवेदन करें

हम आपको MPPSC Syllabus Hindi Men विस्तार से बताएँगे

सबसे पहले हम ये देखते हैं की MPPSC Exam में सिलेक्शन कैसे होता है या कहे तो Selection Process कैसा होता है
इसको 3 भागों में बाटा गया है, सबसे पहले आपको MPPSC Prelims ( प्रीलिम्स ) क्लियर करना पड़ेगा उसके बाद MPPSC Mains ( मेंस ) की तैयारी करनी पड़ेगी और फिर आपके रैंकिंग के हिसाब से Interview ( इंटरव्यू ) के द्वारा आपका चयन और ट्रेनिंग शुरू हो जाता है

अगर आपको MPPSC Syllabus Hindi Men PDF डाउनलोड करना है या नोटिफिकेशन देखना है तो इस लिंक पे क्लिक करें https://mppsc.mp.gov.in/Syllabus

 

MPPSC Syllabus 2022 Hindi Men

 

Mppsc में कुल कितने पेपर होते हैं?

MPPSC Pre की परीक्षा दो भागों में होता है Paper-1 और Paper-2

  • Paper-1 – सामान्य अध्ययन  200 अंक
  • Paper-2 – सामान्य अभिरुचि परीक्षण 200 अंक
  1. MPPSC Pre की परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाते है और यह पूरे 400 नंबर का होता है
  2. परीक्षा के लिए आपको पूरे 4 घंटे का समय मिलता है, इसलिए आपको अपनी लिखने की प्रेक्टिस अच्छी होनी चाहिए
  3. MPPSC Pre की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है
  4. Hindi या English किसी भी भाषा आप परीक्षा दे सकते हैं
  5. उत्तर आपको OMR शीट पर देना होता है जिसे की पेन्सिल गोले के रूप में भरा जाता है
  • MPPSC Mains परीक्षा में कुल 6 विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे
  • प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए आपको 180 मिनट का समय दिया जायेगा
  • इसे भी आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा में उत्तर दे सकते हैं

MPPSC Mains परीक्षा की पात्रता हेतु छात्रों को Pre के प्रत्येक प्रश्न पत्र में मिनिमम 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार हेतु न्यूनतम अंक 30 % होंगे।

 

MPPSC Syllabus Hindi

  • पेपर 1- सामान्य अध्ययन 300 मार्क 3 घंटे
  • पेपर 2- सामान्य अध्ययन 300 मार्क 3 घंटे
  • पेपर 3- विज्ञान और प्रौद्योगिकी 300 मार्क 3 घंटे
  • पेपर 4- दर्शनशास्त्र, लोक प्रशासन और मनोविज्ञान 200 मार्क घंटे अंग्रेजी और हिंदी
  • पेपर 5- सामान्य हिंदी 200 मार्क 3 घंटे ये मात्र हिंदी में होगी
  • पेपर 6- हिंदी निबंध 100 2 Hours मात्र हिंदी
  • इस प्रकार कुल 1400 मार्क का पेपर होगा

Note :  
1. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र केवल क्वालीफाइंग स्वरूप का होगा ।
2. द्वितीय प्रश्न पत्र में प्राप्त अंकों को प्रारंभिक परीक्षा-परिणाम हेतु गुणानुक्रम-निर्धारण में शामिल नहीं किया जाएगा।
3. राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम भी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के समान ही होगा ।
4. राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट सूची प्रथम व द्वितीय दोनों प्रश्न पत्रों के प्राप्तांको को जोड़कर तैयार की जाएगी।

MPPSC Syllabus Hindi 2022 के विषय

राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा पाठ्यकम – प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन (General Studies)

मध्य प्रदेश के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं एवं प्रमुख राजवंश के लिए क्लिक करें

मध्यप्रदेश का इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य

  • मध्यप्रदेश के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएँ प्रमुख राजवंश ।
  •  स्वतंत्रता आन्दोलन में मध्यप्रदेश का योगदान ।
  • मध्यप्रदेश की प्रमुख कलाएँ एवं स्थापत्य कला ।
  • मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ एवं बोलियाँ ।
  • प्रदेश के प्रमुख त्योहार, लोक संगीत, लोक कलाएँ एवं लोक-साहित्य ।
  • मध्यप्रदेश के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी कृतियाँ ।
  • मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल ।
  • मध्यप्रदेश के प्रमुख जनजातीय व्यक्तित्व।
  • भारत का इतिहास
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ घटनाएँ एवं उनकी प्रशासनिक, सामाजिक तथा आर्थिक व्यवस्थाएँ ।
  • 19वी एवं 20वीं शताब्दी में सामाजिक तथा धार्मिक सुधार आंदोलन |
  • स्वतंत्रता संघर्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन | स्वतंत्रता के पश्चात् भारत का एकीकरण एवं पुनर्गठन ।

मध्यप्रदेश का भूगोल

  • मध्यप्रदेश के वन, वनोपज, वन्यजीव, नदियाँ पर्वत एवं पर्वत श्रृंखलाएँ ।
  • मध्यप्रदेश की जलवायु ।
  • मध्यप्रदेश के प्राकृतिक एवं खनिज संसाधन ।
  • मध्यप्रदेश में परिवहन ।
  • मध्यप्रदेश की प्रमुख सिंचाई एवं विद्युत परियोजनाएँ।
  • मध्यप्रदेश में कृषि, पशुपालन एवं कृषि आधारित उद्योग ।

 भारत एवं विश्व का भूगोल

  • भौतिक भूगोल:- भौतिक विशेषताएँ और प्राकृतिक प्रदेश।
  • प्राकृतिक संसाधनः- वन, खनिज संपदा, जल, कृषि, वन्यजीव, राष्ट्रीय उद्यान / अभ्यारण्य / सफारी
  • सामाजिक भूगोल:- जनसंख्या संबंधी / जनांकिकी लिंगानुपात साक्षरता एवं आर्थिक गतिविधियाँ ) (जनसंख्या वृद्धि, आयु.
  • आर्थिक भूगोल:- प्राकृतिक एवं मानवीय संसाधन (उद्योग, यातायात के साधन ) ।
  • विश्व के महाद्वीप / देश / महासागर / नदियाँ / पर्वत |
  • विश्व के प्राकृतिक संसाधन ।

परंपरागत एवं गैर परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत।

  • (अ) राज्य की संवैधानिक व्यवस्था
  • मध्यप्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था (राज्यपाल, मंत्रिमंडल, विधानसभा, उच्च न्यायालय)
  • मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतीराज एवं नगरीय प्रशासन व्यवस्था ।
  • (ब) राज्य की अर्थ व्यवस्था
  • मध्यप्रदेश की जनांनिकि एवं जनगणना ।
  • मध्यप्रदेश का आर्थिक विकास ।
  • मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योग ।
  • मध्यप्रदेश की जातियाँ अनुसूचित जातियाँ एवं जनजातियाँ तथा राज्य की

प्रमुख कल्याणकारी योजनाएँ।

  • भारत का संविधान शासन प्रणाली एवं अर्थ व्यवस्था
  • भारतीय शासन अधिनियम 1919 एवं 1935 |
  • संविधान सभा ।
  • संघीय कार्यपालिका राष्ट्रपति एवं संसद ।
  • नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य एवं राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत |
  • संवैधानिक संशोधन ।
  • सर्वोच्च न्यायालय एवं न्यायिक व्यवस्था ।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और विदेशी व्यापार, आयात एवं निर्यात | रिजर्व बैक, राष्ट्रीयकृत बैंक, SEBI / NSE / गैर बैंकिंग वित्तीय
  • वित्तीय संस्थाएँ संस्थान।

विज्ञान एवं पर्यावरण

• विज्ञान के मौलिक सिद्धांत ।
• भारत के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान एवं उनकी उपलब्धियाँ, उपग्रह एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी।
• पर्यावरण एवं जैव-विविधता ।
• पारिस्थितिकीय तंत्र ।
• पोषण आहार एवं पोषक तत्व ।
• मानव शरीर संरचना ।
• कृषि उत्पाद तकनीक
• खाद्य प्रसंस्करण |
• स्वास्थ्य नीति एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम |
• प्रदूषण, प्राकृतिक आपदाएँ एवं प्रबंधन ।

अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएँ

• महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं स्थान ।
• महत्वपूर्ण घटनाएँ।
• भारत एवं मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल संस्थाएँ, खेल प्रतियोगिताएँ एवं पुरस्कार ।

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

• इलेक्ट्रॉनिकी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी।
• रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स एवं सायबर सिक्यूरिटी ।
• ई-गवर्नेन्स ।
• इंटरनेट तथा सोशल नेटवर्किंग साईट्स ।
• ई-कॉमर्स
10. राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक संवैधानिक / सांविधिक संस्थाएँ
• भारत निर्वाचन आयोग |

राज्य निर्वाचन आयोग

  • संघ लोक सेवा आयोग ।
    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ।
  • नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ।
  • नीति आयोग |
  • मानवाधिकार आयोग |
  • महिला आयोग |
  • बाल संरक्षण आयोग |
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग ।
  • पिछडा वर्ग आयोग
  • सूचना आयोग |
  • सतर्कता आयोग ।
  • राष्ट्रीय हरित अधिकरण ।
  • खाद्य संरक्षण आयोग इत्यादि ।

राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा पाठ्यकम

सामान्य अभिरूचि परीक्षण

द्वितीय प्रश्न पत्र
1. बोधगम्यता
2. संचार कौशल सहित अंतर – वैयक्तिक कौशल
3. तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
4. निर्णय लेना एवं समस्या समाधान
5. सामान्य मानसिक योग्यता
6. आधारभूत संख्ययन (संख्याएँ एवं उनके संबंध, विस्तार क्रम आदि- दसवीं कक्षा का स्तर ) आँकड़ों का निर्वचन (चार्ट, ग्राफ तालिका, आँकड़ों की पर्याप्तता आदि – दसवीं कक्षा का स्तर)
7. हिन्दी भाषा में बोधगम्यता कौशल (दसवीं कक्षा का स्तर )

Note : दसवीं कक्षा के स्तर के हिन्दी भाषा के बोधगम्यता कौशल से संबंधित प्रश्नों का परीक्षण, प्रश्नपत्र
में केवल हिन्दी भाषा के उद्धरणों के माध्यम से, अंग्रेजी अनुवाद उपलब्ध कराए बिना किया
जाएगा।

दोस्तों इसे भी पढ़े – MPPSC की तैयारी कैसे करें

Conclusion
दोस्तों मुझे आशा है की आपको यह MPPSC Syllabus Hindi Men अच्छे से समझ आया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई और सवाल हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा । इस पोस्ट की मदद से आप MPPSC Prelims और MPPSC Mains की तैयारी आसानी से कर सकेंगे

दोस्तों अगले पोस्ट में हम बताएँगे की MPPSC की तैयारी कैसे करें और किस प्रकार बिना Coaching के भी आप MPPSC क्लियर कर सकते हैं, तब तक के लिए आप सभी को शुभकामनांए

Faqs

Question : MPPSC में कितने विषय होते हैं?
Answer : MPPSC प्रारंभिक परीक्षा जिसे Prelims कहते हैं उसमे में 2 पेपर (i) सामान्य अध्ययन (ii) पेपर- II एवं मुख्य परीक्षा जिसे Mains कहा जाता है में कुल 6 पेपर होते हैं. जिसमें से 1 भाषा का पेपर होता है, 1 निबंध का, 4 सामान्य अध्ययन का होता है.

 

 

2 thoughts on “MPPSC Syllabus 2022 Hindi Men | Easy PDF Donwload”

Leave a Comment