MPPSC की तैयारी कैसे करें ? Few Tips to Crack MPPSC

दोस्तों आप सभी का सपना होगा एक दिन आप भी MPPSC की परीक्षा क्लियर कर शासन के सर्वोच्च पद में रहकर कार्य करना है, और आप जानना चाहते है की MPPSC की तैयारी कैसे करें ? ये ब्लॉग आपके लिए ही है. आपका ये सपना तभी पूरा हो सकता है जब आप MPPSC का एग्जाम क्लियर करें, और आज हम हमरे पोस्ट में यही जानेगे की MPPSC की तैयारी कैसे करें ? आप सभी UPSC के बारें जानते होंगे लेकिन आज हम जानेगे स्टेट लेवल की प्रशासनिक अधिकारी जैसे की DM बनने के लिए हमें क्या करना है, ऐसा क्‍या करे कि हम भी Mppsc क्‍लीयर कर अफसर बन जाये.

1.MPPSC की तैयारी कैसे करें ?

वैसे तो इसका कोई भी फार्मूला नहीं है लेकिन अगर आप रोज 10 घंटे मन लगा के पढ़ने के लिए तैयार हैं तो संभव है आपका MPPSC में सिलेक्शन हो जाये फिर भी कुछ तरीके अपना के इस स्टडी को आसान बनाया जा सकता है , जिसमे की पहला तरीका है MPPSC के Syllabus को अच्छे से समझा और उसके आधार पर अपनी पढाई का दिनचर्या बनाना, बिना syllabus जाने तैयारी करना वैसे है जैसे बिना हथियारों की जानकारी के यूद्ध में कूदना, MPPSC अच्छे स्कोर के विषयों को अच्छी तरह याद करना पड़ेगा जैसे PRE में क्या पूछा जायेगा फिर Mains में कितने सब्जेक्ट हैं किस विषय विषय में कितने No के प्रश्न पूछे जायेंगे आदि

MPPSC के Syllabus  को देखने के यहाँ क्लिक करें

आपको जानकर आश्चर्य होगा अब MPPSC पहले के जैसे पारम्परिक तरीके से प्रश्न नहीं पूछ रहा है, पिचले वर्षो के Question पेपर  डालें तो समझ आता है अब MPPSC भी UPSC लेवल के प्रश्नो को पूछ रहा है। उदाहरण के लिए MPPSC शायद पूछ सकता है की अल्लाउद्दीन खिलजी ने चित्तोड़ में हमला कब किया था, अब इसी सवाल को UPPSC  में शायद इस तरीके से पूछे। .. बताइये की अल्लाउद्दीन खिलजी का  चित्तोड़ पर हमला करना क्या उचित था , यदि हाँ तो क्यों और नहीं तो क्यों नहीं। .. अब आपको इसका तार्किक जवाब देना है और ये आपको किसी किताब में नहीं मिलेगा, शायद आप सवाल के भाव को समझ गए होंगे।।

2. MPPSC Exam का पैटर्न क्या है?

सबसे पहले जो छात्र इस एग्जाम की तैयारी कर रहे है एक बात विशेष ध्यान रखें , MPPSC Exam आपके ज्ञान को परखने के लिए नहीं ये exam आपके निर्णय लेने की क्षमता, नेत्रृत्व के गुण, विषम परिस्थितियों में रहकर भी सयम के साथ परिष्तिथि का सामना कैसे करेंगे, क्या किसी के दबाव में आकर कोई अवैध निर्णय तो नहीं लेंगे  या लालच या भय में आकर सरकार के नीतियॉं के खिलाफ जाकर कोई निर्णय तो नहीं लेंगे। .. आदि आदि

MPPSC जो ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जातें वो सिर्फ आपके सामान्य ज्ञान या किसी विषय पर आपकी कितनी जानकारी है बस जानना ही उनका उद्देश्य है, इसके लिए फैक्ट की जानकारी अच्छे से याद कर लीजिये और अपने शब्दों में नोट्स बना के याद रखिये, फैक्‍ट की जरूरत अब तक प्रीलिम्‍स के लिए होती थी, लेकिन पिछले साल से मुख्‍य परीक्षा में शब्‍द सीमा को इतना कम कर दिया गया है कि अब वहीं छात्र सफल हो सकता है, जो कम से कम शब्‍दों में अधिक से अधिक जानकारी दे सके. कुल मिलके आपके जवाबों से MPPSC की सिलेक्शन टीम को ये समझ आना चाहिए की आप एक समझदार व्यक्ति हैं जो की समझदारी से अपना काम करें, वैसे भी दुनिया में उन्ही लोगों को पसंद किया जाता है जो समझदार होतें है

3. एमपीपीएससी की तैयारी के लिए कितना समय लगता है?

वैसे तो जितना जल्दी हो सकते उतना अच्छा है, फिर भी अगर आप अच्छा रैंक चाहते हैं तो ग्रेजुएशन से MPPSC की तैयारी शुरू कर सकते हैं, MPPSC की तैयारी बिना किसी मानसिक दबाव के करना चाहिए रोज अगर आप 6 घण्टे ध्यान देकर पढाई करें तो आपको एग्जाम के समय का प्रेशर कम होगा, इसकी लिए विषयों को अच्छे से समझिये, MPPSC की तैयारी कर रहे छात्रों से दोसतीं करें एक दूसरे से नोट्स और बातें शेयर करें ताकि आपके अंदर सकारत्मक ऊर्जा

बानी रहे, ग्रेजुएशन के आखरी वर्षों में बिलकुल लगन के साथ लग लाजिये और 8 घंटे रोज पड़ें और हाँ बिना टाइम टेबल की बिलकुल भी तैयारी ना करें, MPPSC के Syllabus को देखते हुए एक साल का समय काफी होगा, साथ ही पिछले वर्ष के Question पेपर को देखते हुए अपने शब्दों में उत्तर देने का प्रैक्टिस करें और हाँ अपनी writing स्पीड पे विशेष ध्यान देने के जरूररत है चाहे शुरू शुरू में आपकी उंगलिया क्यों सूज जाये, हैंडराइटिंग और स्पीड आपके पास होने या ना होने का निर्णायक पॉइंट है

Note : MPPSC की तैयारी करते समय Prelims  या Mains की चिंता किये बगैर केवल सिलेबस के अनुसार विषय पढ़ना चाहिये. एक बार बेस बन जाने के बाद आप अपने आपको प्रिलिम्स या मैन्स में ढाल सकते हैं

4. क्या MPPSC की तैयारी बिना कोचिंग के घर बैठे की जा सकती है ?

ये सवाल आजकल बहोत से बच्चें पूछते हैं, लेकिन मैं इसको थोड़ा अलग ढंग से आपसे पूछता हूँ क्या आप MPPSC की तैयारी बिना कोचिंग के करना चाहते हैं, अगर आपका जवाब हाँ है तो फिर आप कर सकते हैं और अगर आपका जवाब ना है तो फिर आप कोचिंग के बाद भी MPPSC एग्जाम क्लियर नहीं कर सकते, देखिये कोचिंग मात्र एक जहाँ आपको रेडीमेड चीजे परोसी जाएँगी, जिसमे कोई बुराई भी नहीं है अगर आप सक्षम हैं तो शुरू से कोचिंग ज्वाइन कीजिये नहीं तो घर बैठे तैयारी कीजिये, हाँ इतना जरूर है की कोचिंग में आपको एक पढाई का वातावरण मिल जाता है जो आपके लक्ष्य तक पहुंचने की एक सीधी मात्र है नाकि एकलोता मार्ग, इतना जरूर जरूर है की आप कोचिंग टेस्ट सिरिस जरूर देने की कोशिश करें ताकि आपके स्टडी का मुल्यांकन होता रहे, वैसे आप विश्वास करते है और अनुशासन में रहकर पढ़ सकते हैं तो बिना कोचिंग के भी MPPSC की तैयारी कर सकते हैं

और बेहतर तरीके से समझने के विकास दिव्यकृति सर का ये वीडियो जरुरु देखने, विडिओ देखने के लिए क्लिक करें

सार
आशा है आपको MPPSC की तैयारी कैसे करें ? का जवाब मिल गया होंगे फिर भी कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछे, Happy Study Time

Leave a Comment