MP Patwari Syllabus 2023 in Hindi

दोस्तों आपके लिए हम MP Patwari की परीक्षा जो की 2023 में होने जा रही है इसी से जुड़े सारी जानकारी इस पोस्ट में देंगे, जहाँ आपक परीक्षा के सिलैबस, परीक्षा के नियम, आरक्षण और पटवारी के वेतन से समन्धित अदि की जानकारी पाएंगे, पोस्ट आखरी तक पढियेगा.
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 6755 पटवारी के रिक्त पद जारी किए गए हैं, जिसके आवेदन 5 जनवरी 2023 से प्रारंभ होंगे, दोस्तों परीक्षा की तैयारी में सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा का सिलेबस होता है जिसका विस्तृत विवरण इस पोस्ट के जरिये दे रहें साथ और नोटिफिकेशन आप हमरे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें , जहाँ अन्य जानकारी भी रोज पोस्ट किया जाता है

तो चलिए मध्य प्रदेश पटवारी सिलेबस के बारे में विस्तरत जानकरी लेते हैं, एमपी पटवारी के लिए संशोधित MP Patwari Exam Pattern में 2 भाग कर दिये गए हैं, जिसमें पार्ट A में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी सामान्य हिंदी और सामान्य गणित शामिल हैं। पार्ट B में सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान और योग्यता, सामान्य तर्क क्षमता और सामान्य प्रबंधन के विषय से प्रश्न पूछे जाएँगे। पटवारी की परीक्षा में 200 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑबजेक्टिव होंगे

MP Patwari Exam Pattern

  1. परीक्षा के पेपर में 200 प्रश्न होते हैं।
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  3. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  4. परीक्षा को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

MP Patwari Syllabus 2023 in Hindi

MP Patwari Syllabus 2023 GK / Science

  • अर्थशास्त्र
  • रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान
  • किताबें और लेखक
  • भारत और एमपी का इतिहास
  • महत्वपूर्ण पुरस्कार
  • भौतिक विज्ञान
  • भारत और एमपी का भूगोल
  • महत्वपूर्ण आविष्कार
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • राजनीति
  • मप्र की कला और संस्कृति
  • सामयिकी

MP Patwari English Syllabus

  • Tense
  • Modals
  • Determiners
  • Article
  • Voice
  • Adjective
  • Adverb
  • Conjunction
  • Preposition
  • Vocabulary

MP Patwari Hindi Syllabus

  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता

MP Patwari Maths Syllabus

  • वर्गमूल और घनमूल
  • सरलीकरण
  • ल०स० और म०स०
  • औसत
  • समय, चाल और दूरी
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • संख्या प्रणाली
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और दूरी
  • साझेदारी इत्यादि।

MP Patwari Computer Syllabus

  • कंप्यूटर की मूल बातें (बीओसी)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  • रैम/रोम
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • Microsoft Excel

MP Patwari Syllabus GK & Aptitude

  • संख्या श्रृंखला
  • डेटा व्याख्या
  • सरलीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • डेटा पर्याप्तता
  • अनुपात और अनुपात
  • छूट
  • औसत
  • मिश्रण
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • समय कार्य और दूरी
  • ब्याज की दर
  • संभावना
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन

MP Patwari Reasoning Syllabus

  • क्यूब्स और डाइस
  • घड़ी
  • पंचांग
  • गिनती का आंकड़ा
  • वेन आरेख
  • युक्तिवाक्य
  • कथन तर्क
  • कथन और धारणा
  • कथन और निष्कर्ष
  • वक्तव्य – कार्रवाई के पाठ्यक्रम
  • कारण और प्रभाव
  • दावा और कारण
  • निर्णय लेना
  • डेटा पर्याप्तता
  • शब्दकोष
  • उछल-कूद
  • अजीब जोड़ी
  • विषम एक बाहर वर्गीकरण
  • बैठने की व्यवस्था
  • सादृश्य या समानता
  • कोडित समीकरण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • खून का रिश्ता
  • दूरी और दिशा
  • असमानता
  • संख्या श्रृंखला
  • लापता वर्णमाला संख्या
  • पहेली
  • मशीन इनपुट-आउटपुट
  • आव्यूह
  • जोड़ी गठन
  • पत्र श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • रैंकिंग और क्रम
  • कोडित समीकरण
  • गैर मौखिक तर्क
  • कागज काटना और मोड़ना
  • दर्पण और जल छवि
  • एंबेडेड चित्रा
  • चित्र का समापन
  • आंकड़ों का समूहन
  • श्रृंखला
  • वर्गीकरण
  • डॉट स्थिति
  • चित्रा गठन

General Management Syllabus

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मूल
  • भूमि सुधार
  • पंचायती राज इतिहास
  • भारतीय कृषि प्रणाली
  • सिंचाई संसाधन और परियोजनाएं
  • फसल बीमा योजना, ग्राम आवास योजना, ग्राम सड़क योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाएं
  • एक राजस्व अधिकारी की भूमिका
  • हरित क्रांति
  • ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी और मनरेगा योजना
  • सामाजिक समावेशन
  • आरटीआई (सूचना का अधिकार)
  • ग्रामीण कल्याण गतिविधियाँ
  • एमपी पंचायती राज प्रणाली, आदि।

दोस्तों मप्र के प्रमुख नदियों के विषय में भी पढ़े

वेतनमान (MP Patwari Salary ):- पटवारी पद हेतु वेतनमान रूपये 5200-20200+2100 ग्रेड पे है ।

अर्हताएँ (MP Patwari 2023 Qualification):-पटवारी चयन प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के लिये वही उम्मीदवार पात्र होगा जिसके पास निम्नलिखित न्यूनतम अर्हताऐं है -:
1. “किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि |”
2. पटवारी चयन परीक्षा हेतु CPCT स्कोर कार्ड हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथापि CPCT परीक्षा उत्तीर्ण न होने पर चयनित अभ्यर्थियों को CPCT परीक्षा नियुक्ति के पश्चात परिवीक्षाधीन अवधि 03 वर्ष के अन्दर उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा, अन्यथा नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी ।
3. सीधी भर्ती के पद पर प्रथम तीन वर्ष के दौरान चयनित अभ्यर्थी का वेतन मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के पत्र क्र. सी. 3-13/2019/3/एक भोपाल दिनांक 12 दिसंबर 2019 अनुसार देय होगा ।

टीप :- 1. ऑनलाईन आवेदन-पत्र में भरी गई जानकारी का सत्यापन चयन के समय राजस्व विभाग द्वारा परीक्षा में नियुक्ति पत्र प्रदान करने के पूर्व किया जायेगा।
टीप :- 2. विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति, ( बैगा, सहारिया एवं भारिया) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा, वे अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
टीप :- 3. आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु आवेदक का पंजीयन म.प्र. रोजगार पंजीयन मे होना अनिवार्य है।

MP Patwari में आरक्षण ( Reservation )

  1. पटवारी का पद जिलास्तरीय संवर्ग पद है । अतः जिला स्तर पर लागू पदों का आरक्षण एवं रोस्टर का पालन चयन प्रकिया के दौरान किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा । शासन द्वारा जिलेवार स्वीकृत 100 बिन्दु रोस्टर का पूर्णतः पालन करते जिले के कुल वर्गवार रिक्त पदों में आरक्षण की संख्या सुनिश्चित करते हुए रिक्त पदों की पूर्ति हेतु नियमानुसार विज्ञप्ति प्रकाशित की जावेगी । अनुसूचित वर्ग के पदो को किसी अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों से नहीं भरा जावेगा ।
  2. महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत पदों का आरक्षण (Horizontal) होगा । यदि किसी भी अनारक्षित / आरक्षित प्रवर्ग में महिलाओं के लिये आरक्षित पद उपयुक्त महिला अभ्यर्थी के अभाव में चयन होने से रिक्त रह जाते है तो ऐसे पद उसी प्रवर्ग के पुरुष उम्मीदवार से न भरते हुए आगामी वर्ष के लिये अग्रणीत (Carry forward) किये जायेगे ।
  3. दिव्यांग के लिये म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग ( आरक्षण प्रकोष्ठ) मंत्रालय के पत्र क्रमांक एफ 8/4/2001 / आप / एक (पार्ट) भोपाल दिनांक 03/07/2018 के अनुसार 1. श्रवण बाधित ( बहरे और कम सुनने वाले ) 2. लोकोमोटर डिसेबिलिटी जिसमें सम्मिलित है, सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोगमुक्त, बौनापन, एसिड अटेक पीड़ित, मस्कुलर डिस्ट्राफी 3. ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी और मानसिक बीमारी और बहुविकलांगता श्रेणी में कुल 6 प्रतिशत आरक्षण (Horizontal) होगा जो तीनों श्रेणियों के लिए 2-2-2% होगा | मध्य प्रदेश शासन, राजस्व विभाग, भोपाल के पत्र क्रमांक 648/2009/सात/5 बी दिनांक 11 मई 2009 के अनुसार दृष्टिबाधित अभ्यर्थी पटवारी पद हेतु मान्य नहीं होगे ।
  4. भूतपूर्व सैनिको के लिये 10 प्रतिशत पदों का आरक्षण (Horizontal) होगा । यदि किसी भी अनारक्षित/आरक्षित प्रवर्ग में भूतपूर्व सैनिको के लिये आरक्षित पद उपयुक्त भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी के अभाव में चयन होने से रिक्त रह जाते है तो ऐसे रिक्त पद उसी प्रवर्ग के उम्मीदवार से न भरे जाकर आगामी वर्ष के लिये अग्रणीत (Carry forward) किये जायेगे |
  5. संविदा पर नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के ज्ञापन क्र. सी-5-2/ 2018/1/3 भोपाल दिनांक 5 जून 2018 अनुसार होगा।
  6. सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल द्वारा जारी आदेश सी-5-2/2018 /1-3(पार्ट फाईल) भोपाल दिनांक 18/10/2022 के अनुसार उपरोक्त बिन्दु 16( 3 ) के परिपालन में संविदा हेतु आरक्षित 20 प्रतिशत पदों पर होरिजेन्टल आरक्षण लागू होता है अतः पर्याप्त संख्या में संविदा कर्मियों की उपलब्धता न होने होने पर शेष पदों को रोस्टर अनुसार गैर संविदा के अभ्यर्थियों से भरा जावेगा ।

चयन एवं नियुक्ति प्रकिया

MP Patwari चयन एवं नियुक्ति प्रकिया (MP Patwari Selection Procedure ) परीक्षा में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के नाम सफल अभ्यर्थियों की सूची में सम्मिलित किए जाएंगे जिन्होनें निर्धारित कुल अंकों में से न्यूनतम अंक प्राप्त किए हों। इस प्रयोजन हेतु अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत तक अंकों की छूट देते हुए 40 प्रतिशत न्यूनतम अर्हता अंक होंगे।

पटवारी चयन के संबंध में निम्नानुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी :-
1 . अभ्याथियो के द्वारा आवेदन पत्र भरते समय अपनी पसंद के जिलो को वरीयता के क्रम अंकित किये जायेगे |

2. पटवारी पद एक जिला स्तरीय संवर्ग का पद हैं अतः अभ्याथियो को अपने आवेदन पत्र में जिला अंकित करना होगा जिस जिले में अभ्यार्थी पदस्थापना चाहते हैं। यदि अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरते समय अपनी पद स्थापना हेतु जिलो में प्राथमिकता अंकित करते समय एक या अधिक जिलो का चयन नहीं करते हैं तो यह माना जायेगा कि अभ्यर्थी इस / इन जिलो में पदस्थापना नहीं चाहता हैं भले ही अभ्यर्थी मेरिट सूची में चयन क्रम अनुसार पदस्थापना की पात्रता रखता हो तथा उसकी उस जिले में पदस्थापना नहीं की जाएगी ।

3 . आवेदन के समय जिलो की दी गई वरीयता में आवेदन जमा करने के पश्चात् कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा |
प्रतियोगी परीक्षा उपरांत उत्तीर्ण अभ्याथियो की मेरिट सूची (चयन सूची) अभ्यर्थियों द्वारा उनके आवेदन में दिए गए जिलों की वरीयता क्रम एवं मेरिट के आधार पर
अभ्यर्थियों को जिले का आवंटन मण्डल द्वारा किया जायेगा। यह मेरिट सूची (प्रथम काउंसलिंग की चयन सूची) मण्डल को भेजी गई सूची के अनुसार जिलेवार एवं वर्गवार होगी। मेरिट सूची का परीक्षण कर आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा उक्त सूची संबंधित जिले को प्रेषित की जायेगी।

मण्डल द्वारा जारी मेरिट सूची ही प्रथम काउंसलिंग की चयन सूची होगी। जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना मण्डल द्वारा प्रेषित मेरिट सूची (प्रथम काउंसलिंग की चयन सूची) के आधार पर केवल एक ही काउंसलिंग के माध्यम से की जावेगी। यह प्रक्रिया प्रथम काउंसलिंग कहलाएगी। यह काउंसलिंग MPONLINE के माध्यम से की जावेगी । इस काउंसलिंग मे सम्मिलित होने हेतु निर्धारित शुल्क प्रथम काउंसलिंग की चयन सूची के अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन देय होगा । इस काउंसलिंग हेतु मेरिट सूची (चयन सूची) के अभ्यर्थियों को ऑनलाईन ही MPONLINE के पोर्टल के माध्यम से दस्तावेज संलग्न करना होगा ।

Exam Details

1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है ।
2. मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस, तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। यु.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।
3. अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई-आधार कार्ड / आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य हैं |
4. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है । अत: जिन अभ्यर्थियों का आधार नम्बर लॉक है वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें ।
5. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोटिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी । इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्याथियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी ।
6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णत: वर्जित है।
7. ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।
8. परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है (http://www.peb.mp.gov.in/Hindi/h_default.html)
9. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी ।
10. आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण मण्डल द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है । अत : कम्प्युटर आधारित online परीक्षा मे उम्मीदवारो की पात्रता (Eligibility) (पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी |
11. उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा ।
12. मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अकार्यपालिक पदों के लिये अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुये हार्डकॉपी में निर्धारित (नियम पुस्तिका के प्रारूप-3 में) आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि तक मण्डल को न भेजते हुये सीधे संबंधित विभाग को पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित करना होगा । मण्डल को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य माना जायेगा ।
13. विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति, (बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा वे अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन करें। (ऐसी स्थित में नियम पुस्तिका की बैगा, सहारिया एवं भारिया से संबंधित सभी कण्डिकायें विलोपित मान्य होगी )

Conclusion – दोस्तों आशा है आपको MP Patwari Syllabus 2023 की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, अब आप मन लगाके तैयारी कीजिये आपको सफलता जरुरु मिलेगी

Leave a Comment