सरकारी प्राइमरी टीचर के 11098 पदों पर निकली भर्ती

  • जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) ने प्राथमिक शिक्षक (primary teacher) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
  • ये भर्तियां जिलेवार की जाएंगी।
  • जनजातीय विभाग राज्य के 43 जिलों के स्कूलों में 11098 शिक्षकों की भर्ती करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है।
Primery Teacher Job in MP
Primery Teacher Job in MP

आखरी तारीक : 24 नवंबर 2022 एवं रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 17 नवंबर 2022 से शुरू होगी।

मध्य प्रदेश में प्राथिमक शिक्षक के कुल 11098 पदों को भरा जाएगा।
2790 – गेस्ट टीचर और 8308 पदों पर सामान्य आवेदकों की भर्ती होगी।

भोपाल में 8 प्राथमिक शिक्षकों और इंदौर में 2 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
सबसे ज्यादा भर्तियां मंडला जिले में होंगी।
मंडला में 1155, डिंडोरी में 1061, धार में 869, अलीराजपुर में 1379, झाबुआ में 1771, बडवानी में 1709, शहडोल में 551 एवं खरगोन में 571 शिक्षकों की भर्ती होनी है ।

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा लिया जाने वाला शुल्क

  • अनारक्षित वर्ग : 200 रुपये
  • आरक्षित वर्ग : 150 रुपये

 

अनिवार्य डाक्यूमेंट्स एवं योग्यता

  • कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • बैचलर डिग्री की मार्कशीट
  • आरक्षण सर्टिफिकेट
  • स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
  • डीएएलएड का सर्टिफिकेट
  • बीएड की मार्कशीट

रजिस्ट्रेशन कैसे करें

रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट trc.mponline.gov.in पर विजिट करना होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को अपनी योग्यता से संबंधित डॉक्यूमेट्स अपलोड करना होंगे। 9 से 16 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन लिस्ट अपलोड करना जरूरी है।

Leave a Comment