रातापानी में 1 दिसंबर से शुरू होगी जंगल सफारी

रातापानी सेंचुरी में दो रेंज में 10 वाहनों के साथ जंगल सफारी शुरू हो रही है। इसमें झिरी (दाहोद) रेंज और देलाबाड़ी रेंज शामिल है।
यह सफारी पर्यटकों के लिए काफी एडवेंचर्स से भरी होने वाली है, क्योंकि यह देश की एकमात्र जंगल सफारी होगी जहां पर्यटकों को नेचर ट्रेल (जंगल के अंदर का प्राकृतिक रास्ता) पर पैदल चलने का भी मौका मिलेगा। पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान 3 किमी के नेचर ट्रेल पर पैदल चलने का मौका पर्यटकों को मिलेगा। जोकि गिन्नौरगढ़ किले का होगा। वहीं झिरी में कैरी महादेव के पास पर्यटक मंदिर तक जाने के लिए वाहन से नीचे उतर सकेंगे। अन्य नेशनल पार्कों की तुलना में 2000 रुपए सस्ती होगी।

पर्यटकों काे फिलहाल दो जगह पर ही जंगल सफारी कराई जा जाएंगी। जिसमें झिरी में 40 किमी का ट्रैक तैयार किया गया है।
झिरी दाहोद के 40 किमी और देलाबाड़ी के 20 किमी ट्रैक पर होगी सफारी,
देलाबाड़ी रेंज में 20 किमी का ट्रैक है। पहले झिरी दाहोद में पर्यटक अपने वाहनों से अंदर जा सकते थे, लेकिन अब इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब सफारी वाहनों के माध्यम से पर्यटकों को एंट्री मिलेगी।

रातापानी सेंचुरी में स्थित भीमबैठिका में पर्यटकों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। यहां पर पर्यटक पहले की तरह ही अपने वाहनों से जा सकते हैं। यहां की फीस भी पहले जैसे रहेगी।

खर्च सिर्फ 4100 रुपए- जिसमें गाइड, वाहन और एंट्री फीस शामिल है।

 

 

Leave a Comment